loading...

“नहीं दिखाएंगे पश्चिम बंगाल दंगो की कोई खबर, चाहे जो कर लो” राजदीप सरदेसाई !

एक बात समझ में नही आती हमे इन सेक्युलर लोगो को आखिर हो क्या गया है ये सुधरने का नाम ही नही ले रहे है एक बात तो सच है इन्हें कोई नही समझा सकता है क्यूंकि कहते है न कुते की पूंछ को जितना सीधा करो वो टेढ़ी की टेढ़ी ही रहेगी ठीक ऐसा ही कुछ हाल है इन लोगो का भी .
लेकिन हम तो अपना काम करते रहेंगे और देश व् हिन्दू विरोधियो की पोल इसी तरह सबके सामने खोलते रहेंगे .आपको जानकार बेहद हैरानी होगी कि राजदीप सरदेसाई ने ये ऐलान किया है कि हाल ही में जो पश्चिम बंगाल में दंगे हुए है और जितनी भी वहां पर जाने गई है वो सब दिखाने की चीज़ नही है और हिन्दुओ के खिलाफ दंगो की कोई भी न्यूज़ हम नही दिखायेंगे .
अगर हमारी बात पर विश्वास न हो तो आज सुबह  का राजदीप सरदेसाई का ट्वीटर पर किया हुआ ट्वीट ही पढ़ लीजिये .
राजदीप सरदेसाई ने इस ट्वीट में लिखा है कि ये नफरत फैलाने वाले ” हिन्दू लोग मेरा नंबर सोशल मीडिया पर डाल रहे है और यही हिन्दू मुझे फोन करके ये भी कह रहे है कि मैं पश्चिम बंगाल में हो रहे दंगो की खबरे दिखाऊँ ” .
आप खुद अपनी आँखों से राजदीप सरदेसाई के ट्वीट को पढ़ सकते है जिसमे ये साफ़ दिखाई दे रहा है कि पश्चिम बंगाल में हो रहे हिन्दू विरोधी दंगे कोई दिखाने की चीज़ नही है जो लोग अब भी इन जैसो का समर्थन करते है वे अब तो कुछ शर्म करे या फिर उन्हें तो डूब मरना चाहिए .
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments:

Shares
FacebookXWhatsAppSumoMe