
कितने शर्म की बात है आज भी हमारे देश में महिलाओं को केवल हवस की नज़र से देखा जाता है एक वो भी समय था जब महिलाओं को देवी समझकर पूजा भी जाता था और एक आज का वर्तमान समय है जहाँ हर रोज नारी का अपमान किया जाता है .
आज ऐसी ही एक महिला से जुडी खबर हम आपको यहाँ बताने जा रहे है जिसे पढ़कर आपके होश उड़ जाएंगे आपको बता देते है कि कर्नाटक के एक्साइज मिनिस्टर H.Y. मोती से जब एक महिला ने ट्रांसफर की सिफारिश की तो उस महिला से इसके बदले सेक्स की डिमांड की गई . इस पूरी घटना से जुड़े कुछ टेप और वीडियो भी मीडिया के सामने आए है .
एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने ये दावा किया था कि इस वीडियो में मंत्री एक महिला के साथ आपतिजनक हालत में दिखाया गया है जिसके बाद बुधवार को सेक्स स्कैंडल में फंसे 71 साल के मंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा .
इसकी पूरी घटना आप इस वीडियो लाइव भी देख सकते हैं .
आपको जानकार और भी हैरानी होगी कि इस मंत्री ने इस्तीफा देते समय महिला द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद बताए है और साथ में ये भी कहा है ” राज्य सरकार की इसमें कोई बेइज्जती न हो इसलिए मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूँ “.
आपको बता देते है महिला के साथ जिसने सेक्स डिमांड की है वो मंत्री एक कांग्रेसी मंत्री है यहाँ से एक बात तो साफ़ पता चलती है कांग्रेस सरकार किसी भी प्रदेश या राज्य में कोई भी अच्छा काम नही कर रही है . उल्टा ये लोगो को परेशान कर रही है .
0 comments: