loading...

"जीन्स से जुड़ी 15 रोचक जानकारी"

||Amazing facts about jeans in Hindi||


आज-कल पहनने के मामले में जीन्स का एक अलग ही फैशन हैं। चलिये जीन्स के बारे में कुछ रोचक जानकारिया पढ़ते हैं:-
1.जींस की सबसे बड़ी कंपनी लेविस की सबसे चर्चित जींस Levi 501s को बनाने में 37 अलग-अलग सिलाई मशीन की आवश्यकता पड़ती हैं.

2. जींस का असली नाम ‘waist overalls’ हैं.

3. आप जापान में वेंडिंग मशीनों के माध्यम से जींस खरीद सकते है.

4. ब्लू जींस उत्तर कोरिया में बैन है. उत्तर कोरिया ब्लू डेनिम को अमेरिकी साम्राज्यवाद के प्रतीक के रूप में देखता है. जींस को किम जोंग इल के शासन से प्रतिबंधित कर दिया गया है.

5. 325 जोड़े कपास की एक गांठ से जींस को बनाया जाता है.

6. एक समय में महिलाओं के जीन्स पर जिपर का प्रयोग सामने न होकर साइड में होता था.

7. 50% डेनिम का निर्माण भारत, चीन और बांग्लादेश में किया जाता हैं.

8. स्कीनी जींस शुद्ध कपास से नही बनती हैं.

9. अमेरिकी मोटर कंपनी ने लेवी के सहयोग से डेनिम थीम पर एक कार बनाई थी. इंडिगो ब्लू ग्रॅम्लिं में डेनिम सीटें थी.

10. दुनिया की सबसे महंगी जींस सीक्रेट सर्कस जींस है. आपको जानकर हैरानी होगी की सीक्रेट सर्कस जींस की एक जोड़ी की कीमत 1.3 मिलियन डॉलर हैं.

11. डेनिम शब्द फ्रेंच सिटी डी नीम से प्रेरित है जिसका अर्थ निमेस है.

12. 50 के दशक में नीले रंग की जींस अमेरिका के स्कूलों और थिएटर में पहनना बैन था क्योकि इसको विद्रोह के रूप में देखा जाता था.

13. एफबीआई संदिग्धों की पहचान करने और अभियुक्तों को दोषी बनाने के लिए इस पैटर्न का इस्तेमाल किया गया है.

14. जब जींस को धोया जाता है तो उसका रंग एक अद्वितीय पैटर्न में फीका होता है.


15. इंडिगो रंग की जींस को शुरू में गंदगी और धूल में अच्छी तरह से छुपाने के लिए चुना गया था.

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

8 टिप्‍पणियां:

  1. The Andhra Pradesh State Government provides a number of Andhra Pradesh Government Jobs Opportunities for the aspiring candidates who wants to get recruited in the Govt. Jobs of Andhra Pradesh. Every year, the Andhra Pradesh Government releases an Official Recruitment Notification for various Jobs.

    जवाब देंहटाएं
  2. The Andhra Pradesh State Government provides a number of Andhra Pradesh Sarkari Naukri Opportunities for the aspiring candidates who wants to get recruited in the Govt. Jobs of Andhra Pradesh. Every year, the Andhra Pradesh Government releases an Official Recruitment Notification for various Jobs.

    जवाब देंहटाएं
  3. Really a great site with lot of of helpful material. Glad to see this amazing work
    Happy new year 2019

    जवाब देंहटाएं
  4. Thank you sir for share this post, amazing website and helpful article thank you. sarkari Result latest jobs here below linkfor Sarkari Naukri please visit Sarkari Naukri

    जवाब देंहटाएं