केजरीवाल जैसा शातिर राजनीतिज्ञ दूसरा नहीं होगा , उनके लिए थाली का बैंगन वाला मुहावरा बिलकुल फ़िट बैठता है । उनका तो ये हाल है कि मुँह पर कुछ और पीठ पीछे कुछ और । आपको आज एक विडीओ क्लिप से स्पष्ट कर देते हैं कि ये सब कैसे किया जा रहा है ।
दरअसल ये लोकसभा चुनाव के आसपास की बात है जब उनसे पूछा गया कि क्या देश में मोदी की लहर चल रही है तो उन्होंने सबके सामने कैमरे पर कहा नहीं ऐसी तो कोई भी बात नहीं है कहाँ है लहर, कौन सी लहर, किसकी लहर। लेकिन जब यही बात बिना कैमरे के पूछी गयी तो साहिब का जवाब ही अलग था।
लेकिन एक कैमरा उस समय भी लगा था ये जनाब केजरीवाल को मालूम ही नहीं था इसलिए तो कहा जाता है चोर चाहे कितनी भी चालाकी कर ले चोरी पकड़ी ही जाती है । देखें ये विडीओ क्लिप और उनके आदतन दोगलेपन की जमकर पोल खोलिए ।
कैमरा जब चलता है तो कुछ और कहते हैं और जब लगता है कि कैमरा रिकॉर्ड नहीं कर रहा है तो कुछ और कहते हैं। #क्रांतिकारी
.@ArvindKejriwal
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates



0 comments: