
आम आदमी पार्टी का नाम सुनते ही आज लोगो में क्रोध उत्पन्न हो जाता है वैसे तो आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविन्द केजरीवाल खुद को जनता के सबसे पड़े हमदर्द बताते आ रहे है हालंकि इन्होने ने देश की जनता के लिए अभी तक किया कुछ नही है अरे देश की जनता तो दूर की बात अपनी दिल्ली की जनता के लिए भी कुछ नही किया है .
केजरीवाल जिन्हें अपना आदर्श और अपना गुरु मानते थे वे अन्ना हजारे भी अब इनसे नफरत करने लगे और जब मीडिया वालो ने अन्ना से केजरीवाल के बारे में बात शुरू की तो अन्ना ने सीधे कह दिया ” वो तो कीचड़ है उसके बारे में क्या बात करनी और अपना मुहं क्यों गंदा करना कोई और बात करो “.
इसके बाद आपियों ने फेसबुक के एक पेज पर अन्ना हजारे की एक फोटो शेयर की है जिसमे वे बीजेपी के साथ बैठे है और आपियों ने अन्ना पर ये आरोप भी लगाया है कि वे बीजेपी के दलाल है. लेकिन सच्चाई तो कुछ और ही है जो हम आपको नीचे बताने जा रहे है पहले आप ये फोटो तो देख लीजिये .

अब पढ़े पूरा सच तो बात ये है केजरीवाल की सच्चाई अब अन्ना को भी पता लग गयी है तो अब आपियों ने अन्ना को फसाने के लिए ये फोटो शेयर की है हालंकि ये फोटो बिलकुल सही है लेकिन ये आज की तस्वीर नही 2011 की है .
loading...
2011 जिस समय कांग्रेस सरकार थी उस समय जनलोकपाल की मीटिंग हुई थी जिसकी ये तस्वीर है और इस मीटिंग में अन्ना के साथ-साथ केजरीवाल और प्रशांत भूषण भी शामिल हुए थे यहीं से साफ़ पता चलता है कि केजरीवाल अब आपियों के साथ मिलकर अन्ना को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है फिलहाल केजरीवाल की ये चाल तो फेल हो गयी है देखते है अब वो आगे क्या करेंगे ।
loading...
0 comments: