
मंगलवार की रात हिन्दू मंदिर में तोडफ़ोड़ करने वाले बदमाश को रंगे हाथों पकड़ लिया गया . इस बदमाश का नाम मोहम्मद येसिन शेख है . मंगलवार की रात यह बदमाश माँ काली के मंदिर को खत्म करने की मनशा से मगुरा राज्य के मगुरा सदर के राम नगर ठाकुर बरी हिन्दू मंदिर में घुसा . स्थानीय लोगों ने जैसे ही उसे देखा , लोगों ने इस बदमाश को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया . यह हमलावर गुप्तचुप तरीके से इस हिन्दू मंदिर में तोड़-फोड़ मचाना चाहता था . लेकिन लोगों की सचेकता के कारण यह हमलावर पकड़ा गया .
मोहम्मद येसिन शेख मोइशखुर्नि इलाके के सदर पुलिस थाणे के पुलिस अधियक्ष युसूफ शेख का बेटा है . मंदिर कमेटी के सचिव श्री उटपल चक्रवर्ती का कहना है कि मेरी पत्नी (शुक्ला चक्रवर्ती) ने जैसे ही देखा की एक व्यक्ति माँ काली के मंदिर को नष्ट करने की कोशिश कर रहा है, तुरंत ही वो चिल्लाई और आसपास के लोगों को इक्कठा किया और लोगों ने इस हमलावर को रंगेहाथों पकड़ लिया . हमलावर ने शुक्ला चक्रवर्ती को लोहे के त्रिशूल से मारने की भी कोशिश की थी . इस मामले की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है और पूरी जांच करने के बाद ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी .
बांग्लादेश माइनॉरिटी वाच हिन्दू मंदिरों में बढती तोड़-फोड़ से परेशान है . उनका कहना है कि इसके पीछे कोई गिरोह है जिसे पकड़ना बहुत जरुरी है . हिन्दू मंदिरों में हो रही तोड़ -फोड़ तो रोकना इनके लिए प्राथमिकता बन गयी है .
0 comments: