
वैसे तो राहुल गाँधी से न तो जनता को और न ही कांग्रेस को कोई उम्मीद है सब जानते है वे पप्पू ही रहेंगे फिर चाहे वो जो मर्जी कर ले कहना उन्होंने वही है जिससे लोग उनकी खिल्ली उड़ाने पे मजबूर हो जाए .
जब से नोटबंदी का फैसला लिया गया है पुरे देश में बस इसी को लेकर चर्चा हो रहे है कोई इसे गलत बता रहा है तो कोई इसे देशहित के लिए सही भी बता रहा है और जब बात हो जनता के बीच अपनी एक अच्छी छवि बनाने की तो कांग्रेस के युवराज राहुल गाँधी कहाँ पीछे रह सकते है .
राहुल गाँधी ने भी एक रैली में जनता को सम्बोधित करते हुए कालेधन पर अपने मन के विचारो को रखा और ये बात तो आप जानते ही हो जब राहुल गाँधी कुछ बोलते है तो वे हमेशा उल्टा ही कह जाते है इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है और अबकी बार राहुल गाँधी ये क्या बोल गए . आप सुनोगे तो हैरान रह जाओगे क्यूंकि इस बार उन्होंने अपने ही जीजा जी की पोल खोल दी है अरे अगर हम पर विश्वास न हो तो खुद देख लीजिये ये वीडियो :-
0 comments: