
देश की अर्थव्यवस्था को खोखला होने से बचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी का फैसला लिया . नोटबंदी के इस फैसले से सबसे ज्यादा तकलीफ शायद कांग्रेस को हुई तभी तो राहुल यानि “पप्पू” गांधी इसका विरोध कर रहे है . जिसमें उनका साथ कांग्रेस पार्टी के ही कुछ नेता भी दे रहे हैं लेकिन अक्ल की मंदी के चलते इन्हें हर बार मुंह की खानी पड़ती है . बिना सोचे-समझे, बिना कोई पुख्ता सबूत के केवल आरोप लगा देते है और बाद में खुद ही हंसी का पात्र बन जाते है .
आइये आपको भी दिखाए यह मनोरंजनपूर्ण नज़ारा :
जैसा की आपने वीडियो में देखा ही होगा कि अक्ल से मंद कांग्रेसी नेता मनीष तिवारी ने जो 2000 के नोट पर टिपण्णी कर मोदी सरकार के फैसले पर प्रश्न खड़ा करने की कोशिश कर रहे थे . लेकिन यह क्या, इस चक्कर में उन्होंने अपनी ही पार्टी के सबसे अक्लमंद नेता राहुल गांधी को ही फंसा दिया .
0 comments: