loading...

अर्नब गोस्वामी दिखा सकते है बरखा दत्त को उसकी औकात , किया इशारा !!


अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ के पूर्व एडिटर इन चीफ और एंकर अरनब गोस्वामी के चैनल छोड़ने के बाद अब उन्होंने बयान दिया है कि वो कुछ बड़ा करने की तैयारी में है जिससे भारत की मीडिया हिल जायेगी. अर्नब गोस्वामी ने सबसे ज्यादा टीआरपी बटोरी. चैनल अच्छे से काम कर रहा था. अर्नब गोस्वामी की वजह से टाइम्स नाउ चैनल को काफी लाभ था. लेकिन अर्नब गोस्वामी के लिए टाइम्स नाउ काफी नहीं था. अब अर्नब गोस्वामी ने कहा कि वो ‘रिपब्लिक’ नाम का ग्लोबल न्यूज चैनल लॉन्च करने वाले हैं. 



इस सप्ताह दैनिक भास्कर के लिए अपने साक्षात्कार में उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उनका ये रिपब्लिक चैनल सीएनएन और बीबीसी जैसे बड़े चैनलों को टक्कर देगा. अर्नब गोस्वामी ने यह भी कहा कि उनके इस चैनल के बाद कुछ ही महीनों में एनडीटीवी जैसे छोटे खिलाडियों की छुट्टी हो जायेगी. कुछ महीनों पहले अरनब ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ इंटरव्यू किया था. इससे बरखा दत्त और राजदीप सरदेसाई को बहुत मिर्ची लगी थी क्यूंकि ये दोनों प्रधानमंत्री से तो क्या किसी नेता से भी सुरक्षित नियुक्ति में सक्षम नहीं रहे.
बरखा दत्त ने एक बार सोनिया गाँधी और मनमोहन सिंह से मिला जुला इंटरव्यू किया था लेकिन अब नए मंत्रियों भी उससे मिलने की जहमत नहीं है. बरखा दत्त ने अपने पेशें में अपनी हदों को पार किया है. अब अर्नब गोस्वामी ने स्पष्ट रूप से संकेत दिए है कि वो एनडीटीवी, इंडिया टुडे के लीग में नहीं है. अर्नब गोस्वामी बरखा दत्त और राजदीप देसाई को दिखायेंगे की वो कहा स्टैंड करते है. अर्नब गोस्वामी ने कहा कि कोई उसे पत्रकारिता नहीं सिखा सकता है.
राडिया के एपिसोड में बरखा दत्त को रंगे हाथों पकड़ा गया था. जब वो लोगों के सामने अपनी साख बनाने की कोशिश में लगी थी. अर्नब ने कहा कि खेल तो अब शुरू हुआ है. अर्नब गोस्वामी की ओर इशारा मिल गया है कि वो अब बरखा दत्त को उसकी औकात दिखाने वाले है.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: