ममता बनर्जी के बारे में बोलें ओ हमें ऐसा लगता है ये नेता तानाशाह क़िस्म की है , उनको नोट बंदी से इतनी तकलीफ़ है जिससे हर आम ख़ास आदमी को शक होता है कि ममता ने कितना काला धन छुपा रखा होगा । और तो और काले धन पर ममता को ऐसी खीज चढ़ी की वे सेना पर भी सवाल उठाने लगी ।
एक टीवी बहस में मेजर आर्य ने इस सारे मामले में ममता बनर्जी के सेना विरोधी एजेंडे की अच्छी तरह से पोल खोल दी , उन्होंने कहा अब देश की सेना ममता के हिसाब से थोड़े चलेगी और उनका ये सवाल भी वाजिब था कि अब नोट बंदी के बाद ममता को दिक़्क़त क्यूँ जबकि हर साल सेना की ये कारवाई होती है पर TMC की सरकार ने कभी कोई ऐतराज़ नहीं किया ।
देखें ये विडीओ और जाने मेजर आर्य और मौलाना की बहस में क्या हुआ कौन जीता कौन हारा ?
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: