इस दुनिया में जीवन मरण के बारे में काफ़ी सारी बातें प्रचलन में हैं बहुत सारे प्रयोग इस विषय पर हो चुके हैं , काफ़ी बड़ी बड़ी बातें कहीं जा चुकी हैं । लोगों ने ज़हर खाकर मृत्यु को जानने के प्रयोग किए हैं । मानव जाति में हमेशा से ये जान लेने की उत्सुकता रही है कि मृत्यु के बाद क्या होता है आदमी कहाँ चला जाता है ? क्या आत्मा का कोई वजूद है ?
हिंदू धर्म में आत्मा को अजर -अमर माना गया है और ये कहा गया है कि केवल शरीर ही मरते हैं आत्माएँ नहीं करती । इसायियत और इस्लाम इस बात को स्वीकार नहीं करते कि कोई पुनर्जनम जैसी भी चीज़ होती है । हम आपको एक ऐसा विडीओ दिखाते हैं जिसे देखकर आपको लगेगा कि हिंदू धर्म इन सब मामलों में दूसरों से बहुत आगे और वैज्ञानिक है ।
बता दें कि एक महिला की डीलिवरी के दौरान मौत हो जाती है , डॉक्टर उस महिला को मृत घोसित भी कर देते हैं । महिला का जो नवजात बच्चा था जो लगातार रोए जा रहा था । वहाँ की टीम ने बच्चे को चुप कराने की भरसक कोशिस की पर सफल नहीं हो पाए तब एक नर्स बच्चे को उसकी मरी हुई माँ के पास ले गयी और तब चमत्कार हुआ , बच्चे ने जैसे ही माँ को छुवा माँ की धड़कनें और प्राण लौट आए और उसने आखें खोल दी । चार घंटे से मृत पड़ी माँ को जीवित पाकर हॉस्पिटल का पूरा स्टाफ़ अचम्भित रह गया । किसी को भी इस बात पर यक़ीन नहीं हो रहा था पर सुना है ना – जाकों राखे साईयाँ मार सके ना कोय ।
देखें ये सनसनीख़ेज़ विडीओ
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: