loading...

बंगाल की हालत ख़राब, अमेरिका से FBI आयी आतंकी तलाशने शर्म करो ममता बनर्जी !

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फिर से भड़की हुई हैं लेकिन इस बार ममता के भड़कने का कारण मोदी सरकार या फिर सेना नहीं है . इस बार वह अमेरिकी जांच एजेंसी FBI पर भड़की हैं . दरअसल एक आतंकवादी से पूछताछ के लिए FBI की टीम पिछले हफ्ते कोलकाता आई थी .बस  इसी को लेकर ममता भड़क गई . उनका आरोप है कि अमेरिकी जांच एजेंसी के कोलकाता दौरे के बारे में राज्य सरकार को जानकारी क्यों नहीं दी गई . बता दें कि एफबीआई की टीम आईएसआईएस के आतंकी मोहम्मद मसीरुद्दीन उर्फ मूसा से पूछताछ के लिए कोलकाता आई थी .
इस पर पुलिस महानिदेशक सुरजीत कार पुरकायस्थ ने नेशनल इनवेस्टिगेटिंग एजेंसी के डीजी शरद कुमार से आपत्ति दर्ज करवाई और कहा कि FBI की टीम के इस दौरे से राज्य सरकार खुश नहीं हैं . ममता सरकार ने इस बारे में सफाई की मांग की है कि उनको जानकारी क्यों नहीं दी गई . वहीं एनआईए ने अपने स्पष्टीकरण में कहा है कि अंतरराष्ट्रीय एजेंसी सहयोग समझौते के तहत किसी अन्य अंतरराष्ट्रीय एजेंसी को बुलाने से पहले राज्य सरकार को सूचित करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है . एनआईए के इस जवाब से बंगाल सरकार खुश नहीं है .
बता दें कि आतंकी मूसा से पूछताछ के लिए FBI की टीम पिछले हफ्ते कोलकाता में थी . इस टीम में 7 सदस्य थे . पूछताछ के दौरान जांच एजेंसी को काफी अहम जानकारियां मिली . आतंकी मूसा ने बताया कि वो अमेरिका में हड़ताल करना चाहता था . इसके लिए उसने सारी तैयारियां भी कर ली थी . मूसा ने बताया कि वो सफेद लोगों से नफरत करता है और इसीलिए उन्हें मारना चाहता है . उसने बताया कि हडताल के दौरान वह बड़े पैमाने पर अमेरिका में आतंक फैलाना चाहता था .
बता दें कि ममता बनर्जी पहले भी कई बार केंद्र सरकार के खिलाफ हमले करती रही हैं . फिलहाल अब ममता अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के कोलकाता दौरे से भड़की नजर आ रही हैं . उनका कहना है कि इस बारे में राज्य सरकार को पहले से ही जानकारी क्यों नहीं दी गई .अब देखना तो यह है कि वो इस मामले को कहां तक ले कर जाती हैं .
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: