
ममता ने कहा कि राज्य सरकार इस निर्णय के सख्त खिलाफ है. ये 15 सीआरपीएफ जवान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ऑफिशियल्स और स्टाफ की सिक्युरिटी के लिए तैनात थे. ममता का कहना है कि राज्य सरकार की रिक्वेस्ट के बिना सेंट्रल पुलिस फोर्स की तैनाती नहीं की जा सकती है. इसलिए अच्छा होगा अगर ये फैसला वापिस ले लिया जाएगा. ममता बनर्जी को किसी भी तरह चैन नहीं है. पहले सेना की तैनाती से ममता को एतराज था फिर FBI और अब सीआरपीएफ जवानों की तैनाती पर सवाल उठा रही है.

ममता की भड़कने की पुराणी आदत है. हर बात पर ममता का बिफरना तो बनता ही है आखिर ममता पर नोटबंदी से इतनी बड़ी गाज जो गिरी है. ममता ने अपने इस रवैये से पश्चिम बंगाल को आतंक का गढ़ बना दिया है.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: