
NDTV के बारे में तो बच्चा जनता है कि वे पत्रकार कम एक बड़ी पार्टी के मुख्प्त्र ज़्यादा है । ठीक उसी तरह उनके यहाँ काम करने वालो में भी बिकाऊ पत्रकारों की कोई कमी नहीं है । उसमें से ही एक क्रांतिकारी पत्रकार है सुनेत्रा चौधरी , जिनके लिए पत्रकारिता का बस एक ही मतलब है मोदी और मोदी सरकार की ख़ूब आलोचना करना , बिना वजह आलोचना करना और उनके बारे में जो जी में आए वैसी गलत खबरें देना । चाहे इसके लिए किसी भी हद तक क्यूँ ना जाना पड़े। इस बार भी मोदी जी के नोटबंदी के फैसले और उनकी कैशलेस योजना को बदनाम करने के लिए बनाते हुए इस पत्रकार सुनेत्रा ने एक ट्वीट किया । बता दें कि इस ट्वीट काकेवल एक मकसद था कि कैसे भी करके मोदी जी के नोटबंदी के फैसले को गलत साबित कर दिया जाए ताकि आम आदमी को ये दिखाया जा सके कि नोटबंदी के बाद सब को कितनी तकलीफ़ हो रही है । देखें उनका ये ट्वीट , बता दें कि इस ट्वीट में उनकी ये शिकायत है कि उनसे फ़्लाइट के दौरान क्रेडिट या डेबिट कॉर्ड नहीं लिया गया ।
So i took @goairlinesindia and @flyspicejet flights this weekend. Neither took cards for inflight meals. Which meant a cranky 6 yr old :(
सबसे पहले तो हम ये बता देना चाहते हैं कि लैंड होने के बाद स्वाइप मशीन काम नहीं करती हो सकता है कॉर्ड ना लेने की ये वजह रही हो हालाँकि ऐसा नहीं हो सकता कि ये बात सुनेत्रा को ना पता हो लेकिन फिर उनको तो मोदी जी को बदनाम जो करना था । पर उन्हें आड़े हाथों लिया ट्वीटर पर ही एक राष्ट्रवादी महिला ने जिनका अपना कोई एजेंडा नहीं था पर उन्होंने प्रूव कर दिया कि सुनेत्रा का दावा कितना ग़लत है । देखें उनके ट्वीट वैसे ये पत्रकार खाने लायक पैसे तक साथ ना ले जाएँ ये मान लेने वाली बात नहीं है । उन्होंने 9 ट्वीट किए जिसमें ये दर्शाया की मोदी को नफ़रत करने वाला पत्रकार क्या क्या करता है ।

Left for airport without a single ₹ in my wallet & with hungry aged parents & a 6 yr old. 2/9
On board they refused my debit card for my kids snack & our coffee. Thank God ! 5/9
loading...
loading...
देखा आपने नंदिनी ने किस ख़ूबसूरती से बिकाऊ पत्रकार को जवाब दिया, खाने से लेकर टैक्सी तक ड्राइवर से लेकर धोबी तक सब जगह उन्होंने सफलतापूर्वक कैशलेस का उपयोग किया।
loading...
0 comments: