Valentine Day आने वाला है, इसे लेकर लोगों के अलग-अलग प्लान्स हैं. इश्क़ करने वालों के लिए वैलेंटाइन डे एक ऐसी सौगात है, जिसका इंतज़ार हर प्रेमी जोड़ा करता है… इंतजार करे भी क्यों ना आपको बता दे, इन दिन कंडोम की बिक्री दूसरे दिनो के मुकाबले ज्यादा होती हैं. यदि आप भी प्रेमी हैं तो आइये जानते हैं Valentine’s day के बारे में कुछ रोचक तथ्य.
Valentine’s Day Interesting Facts in Hindi
वैलेंटाइन डे के बारे में रोचक तथ्य
1. वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है।
2. “Valentine’s Day” संत गुरू ‘वैलेनटाइन’ के नाम पर मनाया जाता है। उन्हें 14 फ़रवरी 269 को फ्लेमिनिया में दफनाया गया था।
3. भारत में वैलेनटाइन का प्रारंभ 1992 में हुआ लेकिन यहां के लोगों ने इस दिन को प्रेम कम नफरत ज्यादा दी।
3. आसाराम बापू ने वैलेंटाइन डे को मातृ-पितृ-पूजन-दिवस के रूप में मनाये जाने के लिये युवकों को प्रोत्साहित किया।
4. वैलेंटाइन डे पर 18 करोड़ गुलाब के फूल बेचे जाते हैं, अकेले अमेरिका में.
5. इटली में परपंरा है कि सुबह सुबह जो पुरुष महिला को दिखा, संभवतः वो ही महिला का होने वाला पति होगा।
6. ज़ापान में वैलेंटाइन डे सिर्फ पुरुष मनाते है।
7. दक्षिण कोरिया में हर महीने की 14 तारीख को प्यार के दिन के तौर पर सेलीब्रेट किया जाता है।
8. मलेशिया में केवल मुस्लिम वेलेन्टाइन डे नहीं मना सकते.
9. हर साल 14 फरवरी को 1 अऱब cards भेजें जाते हैं, पूरी दुनिया में.
10. ईरान सरकार ने भी 2011 में वेलेन्टाइन डे पर बैन लगा दिया। यहां पर लाल गुलाब, हार्ट शेप और इससे जुड़े सभी चीजों को बैन कर दिया जो वेलेन्टाइन डे को प्रमोट करते हों।
11. Valentine’s Day के दिन “Condom” की बिक्री 30% ज़्यादा होती हैं.
12. वैलेंटाइन डे 10 ख़रब रूपए का उद्योग हैं अमेरिका में.
13. 16 अऱब रूपए खर्च कर देते है अमेरिका वाले, केवल Valentines Day के Cards पर.
14. 2010 में Valentine’s Day के दिन, मैक्सिको में 39897 लोगो ने एक साथ Kiss की थी, जो एक वर्ल्ड रिकार्ड हैं.
0 comments: