भारतीय समयनुसार सोमवार की रात को तुर्की की राजधानी अंकारा में रूस के राजदूत की गोली मार कर हत्या कर दी, रूसी राजदूत आंद्रे कार्लोव को पीछे से गोली मारने वाले हमलावर ने नारा दिया तुम हमें सीरिया में मारोगे तो तुम यहाँ मरोगे, “अल्लाह-हूँ-अकबर”, पहली गोली लगने के बाद ही आंद्रे कार्लोव जमीन पर गिर पड़े ! हमलावर ने 8 गोलियां चलाई जिसमे 3 और लोग घायल हो गए, हमला करने वाला हत्यारे का नाम ऐल्टिंटश था जो तुर्की की पुलिस की स्पेशल फ़ोर्स का कर्मचारी था, उसका पूरा नाम मेवल्यूट मर्ट ऐल्टिंटश है जो सिक लीव पर ऑफ ड्यूटी पर था, ऐल्टिंटश के गोली चलाने के बाद सुरक्षा बलों ने तुरंत उसको मार दिया था !
रूस की मीडिया रेडिओ रूस ने बताया है कि राजदूत की हत्या पर पुतिन बहुत गुस्सा है और उन्होंने तुर्की को धमकी दी है कि वो 24 घंटे के अन्दर या तो दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करे या फिर दूसरा सीरिया बनने के लिए अपने आप को तैयार कर ले! ये घटना तुर्की की राजधानी अंकारा में एक आर्ट गैलरी शो में हुई थी जहाँ पर रूसी राजदूत का भाषण भी होना था , जैसे ही कार्लोव ने भाषण देना शुरू किया, उसी समय 22 वर्ष का ऐल्टिंटश आया और चिल्लाने लगा कि “अलेप्पो को मत भूलो, हम अलेप्पो में मर रहे है!
एक और जहाँ रूस के विदेश मंत्रालय ने इसको आतकवादी घटना माना है वही रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन इस घटना के बाद विदेश मंत्रालय और ख़ुफ़िया एजेंसी के अफसरों से आगे की प्लानिंग कर रहे है
बॉलीवुड शीर्ष 10 ऊप्स मोमेंट्स | सबसे शर्मनाक
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: