
-
हॉस्टल एक ऐसी जगह है जहां लड़की कई नए रिश्ते बनाती है. जिंदगी को नए तरीके से जीना सीखती है और शायद इसीलिए कहते हैं कि हर किसी को जिंदगी के कुछ साल हॉस्टल में बिताने चाहिए. एक ओर जहां हॉस्टल में रहकर बहुत कुछ सीखने को मिलता है वहीं कुछ ऐसी बातें भी होती हैं जो सिर्फ और सिर्फ यहीं हो सकती है. क्या आपको पता हैं वो कुछ खास बातें जो सिर्फ गर्ल्स हॉस्टल में ही होती हैं?
1. खाली टाइम मिलते ही फटाफट से मेकअप करना. लेकिन कहीं घूमने जाने के लिए नहीं सिर्फ और सिर्फ पाउट्स बनाकर फोटो क्लिक करने के लिए.
2. पूरी रात जगकर एक के बाद एक पिक्चर देखना.
3. पूरी रात जगकर एक-दूसरे के अफेयर, क्रश, लव-लाइफ, शादी, सुहागरात और सौतन के बारे में बातें करना.
4. देर रात तक सेनेटरी पैड्स की क्वालिटी, पीरियड्स की डेट, पीरियड्स के दिन, पीरियड्स की प्रॉब्लम के बारे में बातें करना.
5. सोशल मीडिया पर किसी दोस्त से बातें करना और सहेलियों से पूछ-पूछकर उसे जवाब देना.
6. सहेली के ब्वॉयफ्रेंड को अनजान लड़की बनकर फोन करना और उसका रिस्पॉन्स जानना.
7. योग, व्यायाम और डाइट को लेकर गंभीर चिंतन करना और एकसाथ सारे नियम मानना.
8. कई रातें और दिन सिर्फ मैगी पर ही बिता देना.
9. सहेली के कपड़े पहनकर इठलाना और पार्टी में जाना.
10. कैंटीन के खाने को लेकर सैकड़ों शिकायतें करना और फिर एक-एक से पैसे जमा करके कुछ बाहर से मंगाना.
11. सबसे पैसे जमा करके सरप्राइज बर्थडे पार्टी करना.
12. वॉर्डन और दुश्मन गैंग से छिपकर शराब पीना, सिगरेट पीना. पकड़े जाने पर झट से कान पकड़ लेना.
13. दीवानों की तरह नाचना.
14. कुछ भी पहनना क्योंकि यहां तो सिर्फ लड़कियां ही हैं.
-
-
-
-
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: