
हम सभी जानते हैं की आजकल लड़कियां हर प्रोफेशन में सफलता की ऊंचाइया छू रही है! वे किसी भी क्षेत्र में लड़को से पीछे नही रहना चाहती ! डरना और सहमना वह बेहद पीछे छोड़ आयी है! अब लड़कियों का नया चेहरा उभर कर सामने आया है जिसे हम “बोल्ड” के रूप में जानते है !वह अपनी बात रखने में ज़रा भी नही हिचकिचाती और बात रही अपने पार्टनर से कुछ छुपाने की तो वह अपने पार्टनर के साथ बेहद ही फ्रेंक होती है और वह कुछ भी इज़हार करने में संकोच नही करती!



0 comments: