भिन्डी बाजार, मुम्बई. सनी पाजी के ढाई किलो के हाथ से जो लोग थर-थर कांपते हैं, उनकी फेहरिस्त काफी लंबी है। इस लिस्ट में बलवंत राय, उसके कुत्ते और पाकिस्तानी सेना ये सब तो शामिल हैं ही, अब बंद पड़े ATM भी इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। हुआ यूँ कि भिन्डी बाजार के एबीसीडी बैंक के एटीएम में पिछले कई दिनों से कैश ना होने से इलाके के लोग काफी परेशान थे, लेकिन सनी पाजी का एक हाथ पड़ते ही एटीएम ने तुरंत कैश उगलना शुरु कर दिया और देखते ही देखते वहां भीड़ लग गयी।

सनी ने बाद में फेकिंग न्यूज़ को बताया, “मैं सुबह सो के उठा ही था कि पापा ने कहा बेटा सनी जाओ जाके एटीएम से थोड़े पैसे निकाल लाओ, शाम को पार्टी है, उसका कैटरर कार्ड पे दस परसेंट एक्स्ट्रा मांग रहा है। उस टाइम पे अभय भी घर पे आया हुआ था। मैंने कहा बाबूजी…मेरा मतलब पापा, हमारे घर में अभय सबसे छोटा है, आप उसे क्यों नहीं भेजते। तो अभय उसी वक़्त कन्नी काट गया। अपनी ‘ओये लकी लकी ओये’ के उलटे-पुल्टे डायलॉग मारने लगा कि पैसा सब मोह-माया है वगैरह-वगैरह। फिर हम सबने उम्मीद से बॉबी की तरफ देखा जो कि रजाई ओढ़े सो रहा था। वो रजाई में से फेस निकाल के बोला “मैं तो वैसे ही हर चीज़ में सनी भैया से पीछे हूँ, आप लोग तो मुझे जानते ही हो।” और फिर सो गया। पापा भरे हुए गले से बोले ठीक है मैं ही जाता हूँ, सोचा था अपने तो अपने होते हैं। लेकिन मैं गलत था। अब एटीएम की लाइन में लगता हूँ इस बुढापे में। मैंने कहा पापा अब आप सेंटी मत मारो, ‘अपने’ मूवी सीन मत क्रिएट करो, मैं जा रहा हूँ।”

0 comments: