
नई दिल्ली: बीजेपी ने 11 फरवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले विवादास्पद राममंदिर का मुद्दा आज एकबार फिर उठाया. पार्टी ने कहा कि अगर बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनती है तो अयोध्या में ‘भव्य’ राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा.

राम मंदिर आस्था का सवाल
पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘‘राम मंदिर आस्था का सवाल है. दो महीने में इसका निर्माण होने नहीं जा रहा है. मंदिर का निर्माण चुनावों के बाद किया जाएगा. बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी.’’ उन्होंने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री न तो पिछड़ा वर्ग के साथ हैं और न ही दलितों के साथ.
मौर्य ने कहा, ‘‘वह सिर्फ विश्वासघात करते हैं.’’ उनका बयान तब आया जब इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को यह सुनिश्चित करने को कहा कि 17 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समूहों से जुड़े लोगों को नया जाति प्रमाण पत्र नहीं जारी किया जाए.
काफी पहले डूब चुका है कांग्रेस का जहाज
एसपी-कांग्रेस गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर मौर्य ने कहा, ‘‘एसपी डूबता जहाज है और कांग्रेस का जहाज काफी पहले डूब चुका है. अगर बीएसपी भी इसमें शामिल होती है तब भी वह भी इसे बचाने में सक्षम नहीं होगी.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि यादव के तहत समूचा सरकारी तंत्र भ्रष्टाचार में लिप्त है. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो वह जांच कराएगी और अगर जरूरत पड़ी तो ‘उन्हें जेल भेजेगी.’
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: