loading...

“रईस” – मूवी रिव्यू – शाहरुख़ खान, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और माहिरा खान...

raees

फिल्मरईस
रेटिंग3.5
निर्देशकराहुल ढोलकिया
स्टार कास्टशाहरुख़ खान, माहिरा खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी
शैलीएक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म
अवधि2 घण्टा 22 मिनट
रीलीज डेट25 जनवरी 2017
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान की इस फिल्म रईस का उनके फैन्स काफी दिनों से इंतज़ार कर रहे थे क्योकि यह फिल्म काफी समय से रिलीज़ नही हो पा रही थी लेकिन आज यह फिल्म रिलीज़ हो गयी है और एक बार फिर शाहरुख़ अपने फैन्स के यह तोहफा लेकर आये है।
कहानी – शाहरुख़ खान की यह फिल्म गुजरात के एक गुंडे रईस (शाहरुख़ खान) की कहानी है जिसके लिए कोई भी धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता और वह अपना शराब का धंधा खोलता है और फिर उसका यह छोटा सा धंधा एक बड़े कारोबार में बदल जाता है और इस तरह फिर वो शहर का सबसे बड़ा शराब तस्कर बन जाता है लेकिन वह अपने मोहल्ले और समाज का काफी ध्यान रखता है लेकिन वह अपने धंधे में इतना आगे बढ़ जाता है और उसके नेताओ से सांठ-गांठ हो जाती है, और फिर तो उसका कारोबार और ज्यादा बढ़ जाता है और फिर अपने आगे वो सभी के लिए चिंता का विषय बन जाता है और फिर पुलिस ऑफिसर मजमुदार (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) को रईस के धंधे को रोकने के लिए भेजा जाता है और फिर वो रईस को पकड़ने लिए अपनी पूरी ताकत लगता है।
निर्देशन और अभिनय – इस फिल्म में जहां राहुल ढोलकिया ने 70 के दशक की इस कहानी को दिखाने की कोशिश की है उन्होंने फिल्म में कमर्शियल मसाले भी डाले है वही फिल्म में पहले हाफ में फिल्म बढ़ी हुई दिखती है और फिर फिल्म में कुछ अलग ही तरह का सीन होने लगते है, इस फिल्म में एक बार फिर से शाहरुख़ खान इस फिल्म में एक अलग ही किरदार में दिख रहे है और उन्होंने अपने किरदार में अच्छा काम किया है और इस फिल्म में एक बार फिर से उन्होंने अपने चोर और शातिर दिमाग को सही चलाया है वही फिल्म में पुलिस ऑफिस के रोल में नवाज़ुद्दीन ने भी अच्छा काम किया है फिल्म में माहिरा ने अपने रोल में कुछ खास नही है वो केवल फिल्म के गाने और एक दो इमोशन सीन में ही सही दिख रही है।
संगीत – फिल्म के कुछ गाने काफी हिट है जिनमे लैला मैं लैला है जिसमे सनी लियॉन ने परफॉर्म किया है और फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी सही है।
निर्णय – शाहरुख़ खान की यह फिल्म एक गैंगस्टर की कहानी है जिसमे शाहरुख़ की काफी सही एक्टिंग है फिल्म थोड़ी लंबी है लेकिन आप शाहरुख़ के फैन है तो यह फिल्म जरूर देखे.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: