नोटबंदी के फैसले से बुरी तरह प्रभावित आम आदमी के ज़ख्मों पर नमक मलने का सिलसिला जारी है. जहां एक तरफ आम जनता घंटों लाइन में खड़े होने के बाद भी दो-चार हज़ार ही पा रही है, वहीं कुछ तीसमार खां भी हैं जिनके पास हजारों नहीं, लाखों नहीं बल्कि करोड़ों रुपयों के नए नोट बरामद हो रहे हैं. 

कर्नाटक के चल्लाकेर में डाली गई आईटी डिपार्टमेंट की एक रेड में 5 करोड़ 70 लाख के नए नोट बरामद हुए हैं. साथ ही 32 किलो सोना और 90 लाख के पुराने नोट भी मिले हैं. पकड़े गए सभी नए नोट 2000 के हैं. ये रकम बाथरूम में सिंक की उपरी दीवार में टाइल्स के अंदर बनी एक स्टेनलेस स्टील की सेफ से बरामद हुई. इस दौलत को बड़ी ही चतुरता से छुपाया गया था. दिलचस्प बात ये कि नोटों को कीड़ों से बचाने के लिए नैपथलीन की गोलियों के साथ रखा गया था.

Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates

0 comments: