चीनी वास्तु शास्त्र कहलाने वाली फेंग शुई विधा में सुख एवं समृद्धि पाने के लिए कई सारे उपाय दर्ज हैं। कहने को तो ये तरीके चाइनीज ही हैं, लेकिन भारत में भी आजकल इनका चलन आ गया है। ये उपाय यहां भी काम करते हैं।
वास्तु शास्त्र की तरह ही फेंग शुई पॉजिटिव यानी कि सकारात्मक ऊर्जा को खींचने का काम करता है। बुरी ऊर्जा को दूर कर, अच्छी ऊर्जा लाने के लिए फेंग शुई का इस्तेमाल होता है। इसके अलावा धन, सुख, संपत्ति पाने के लिए भी इस विधा में कई उपाय दर्ज हैं।
0 comments: