झाँसी की रानी का सबसे बड़ा राज
खूब लड़ी मर्दानी वो झांसी वाली रानी थी... ये लाइन सुन-पढ़कर ही हम सब बड़े हुए हैं। रानी लक्ष्मीबाई मराठा शासित झांसी राज्य की रानी थीं और 1857 के प्रथम भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम में अंग्रेजी हुकुमत के विरुद्ध बिगुल बजाने वाले वीरों में से एक थीं। वे ऐसी वीरांगना थीं जिन्होंने मात्र 23 वर्ष की आयु में ही ब्रिटिश साम्राज्य की सेना से मोर्चा लिया और रणक्षेत्र में वीरगति को प्राप्त हो गयीं परन्तु जीते जी अंग्रेजों को अपने राज्य झांसी पर कब्जा नहीं करने दिया। 

इसके साथ ही झांसी की रानी की वो तस्वीर हम सबके ज़ेहन में है जिसमें घोड़े पर बैठी रानी पीठ पर अपने बच्चे को बांधे अंग्रेजों से लड़ रही हैं।लेकिन क्या आपको रानी लक्ष्मी बाई का वो राज जिसे अब तक कोई नहीं जानता l एक ऐसा राज जो वीरांगना की मृत्यु के साथ ही दफन हो गया था l रानी लक्ष्मी बाई की एक ऐसी गाथा जिसे शायद ही अबतक कोई जानता है l

Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates

0 comments: