
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को हर कोई जानता है और अब तो प्रियका ने हॉलीवुड में भी एंट्री कर ली है और हाल में प्रियका चोपड़ा को दूसरी बार प्यूपिल चॉइस अवार्ड दिया है और अब सभी को उनकी फिल्म “बेवॉच” का इन्तजार कर रहे है।
बॉलीवुड के फिल्म निर्माता करण जौहर के शो कॉफी विद करण के पाँचवे सीजन में अभी तक कई बॉलीवुड स्टार और सेलेब्रिटीस आ चुके है और सभी ने इस शो पर खूब मस्ती और फन किया है और अपने बारे में खुलकर बताया है।
और अब इस शो में प्रियंका चोपड़ा भी आने वाली है और क्योकि इस शो का एक प्रोमो शेयर किया गया है जिसमे प्रियंका चोपड़ा इस शो की मेहमान बनी है और जब करण ने प्रियंका से सवाल किये तो प्रियंका ने उन सवालो का जवाब बिना किसी झिजक के देते दिख रही है।
और प्रियंका ने तो यहां पर अपने फ़ोन .... और पार्टनर के साथ शॉवर लेने जैसे बोल्ड सीन के बारे में भी खुलकर बात कही प्रियंका के इस विडियो को काफी देखा जा रहा है और अब प्रियका के फैन को इस शो के रिलीज़ होने का इन्तजार है,वैसे करण के साथ उनके शो का प्रसारण इस रविवार रात 9 बजे स्टार वर्ल्ड चैनल पर होगा।
What happens when a global movie star meets the maestro of 'personal questions' on #KoffeeWithKaran! @priyankachopra@oppomobileindia
प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी टीवी शो “क़्वान्टिको” के पहले और अब दूसरे पार्ट में भी काम किया है और इस शो में प्रियंका के कई इंटिमेंट सीन भी नजर आये थे और अब प्रियंका की इसी साल रिलीज़ हो रही फिल्म बेवॉच जो 26 मई को रिलीज़ होगी इस फिल्म में प्रियका के साथ हॉलीवुड के अभिनेता ड्वेन जॉनसन भी है और इस फिल्म का कुछ दिन पहले ट्रेलर आ चुका है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates

0 comments: