
टेलीविज़न के डांस शो झलक दिखला जा का यह ९वा सीजन था और इस शो में इस बार बहुत ही टफ मुकाबले हुये थे इस शो के जज करण जोहर फराह ख़ान और जैकलिन फर्नांडिस है और इसे मनीष पॉल होस्ट करते है और वह भी अपनी कॉमेडी के कारण लोगो और दर्शको को खूब हँसाते है।
झलक दिखला जा के इस सीजन की खास बात यह रही है कि टेरिया मगर ने अपने से बड़े डांस स्टार और इस शो के कंटेस्टेंट्स सलमान यूसुफ़ ख़ान और शांतनु माहेश्वरी को हरा कर यह शो जीत लिया है इस फिनाले मुकाबले में बहुत ही कठिन मुकाबला हुआ और फिर टेरिया मगर को शो का विजेता घोषित किया गया है।
वैसे टेरिया मगर को इस सीजन के विजेता के रूप में कोई नही देख रहा था क्योकि सभी को सलमान और शांतनु पर भरोसा था कि इनमे से कोई एक यह शो जीतेगा क्योकि दोनों ने कई बार बहुत ही अच्छा डांस किया और अपनी परफॉर्मेंस में हर बार बहुत ही बढ़िया डांस किया और जज भी इनके डांस से काफी प्रभावित थे।
टेरिया नेपाल की रहने वाली है और अपनी माँ के साथ डांसिंग में करियर बनाने के लिए इंडिया में रह रही है और इससे पहले भी टेरिया ने डांस इंडिया डांस के तीसरे सीजन को जीत रखा है वही इस शो में सलमान पहले और शांतनु दूसरे रनर अप रहे और इस वजह से टेरिया को और कठिन मुकाबला करना पड़ा था।
झलक दिखला जा के फिनाले के इस एपीसोड को आज दिखाया जायेगा और इस शो में ऋतिक रोशन भी होंगे जो अपनी फिल्म काबिल के प्रमोशन के लिए इस शो पर आ रहे है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: