
बॉलीवुड में अपने काम और अदाओं से सभी के दिलो पर राज करने वाली सनी लियोन अब इक जानी मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस बन गयी है और उन्हें यहां पर हर साल कई फिल्में करने को मिल रही है और अब तो उन्हें बड़े बड़े सुपरस्टार के साथ काम करने को मिल रहा है
सनी लियोन ने बॉलीवुड में एंट्री बिग बॉस के जरिये की थी और उनकी सबसे पहली फिल्म “जिस्म 2” थी और इसके बाद तो उन्हें की फिल्मो और गानों के लिया जाने लगा वैसे सनी ने बॉलीवुड में कई फिल्मे की है लेकिन उनकी कोई भी बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नही दिखा सकी है
और अब सनी लियोन ने अपनी जिंदगी का एक और खुलासा किया है कि में शुरू से हॉकी खेलना पसंद करती थी और में गलियो में ही हॉकी खेलती थी लेकिन मेरी फॅमिली वाले चाहते थे कि वह डांस सीखें और वो मुझे डांस क्लास में भी भेजते थे
और मेरा कभी भी डांस क्लास में मन नही लगता था और में वहां से भाग आती थी और कराटे सिखने चली जाती थी और उन्होंने ऐसा कई सालों तक किया लेकिन अब में खुश हूँ कि मेरे डांस की बॉलीवुड में बहुत ही तारीफ की जाती है और अगर मैंने अपने बचपन में डांस को और अच्छे तरीके से किया होता तो आज उनके काम में और ज्यादा बारीकी होती
वैसे सनी लियॉन को अब बॉलीवुड में काफी समय हो गया है और अब अगले साल उनकी आने वाली फिल्मे “टीना और लोलो” और “तेरा इन्तजार” है सनी लियॉन ने हाल ही में अपना मोबाइल ऍप लॉच किया है
0 comments: