loading...

संबंध के ये 'तरीके' आपको बना देगे HIV पीड़ित!

यौन संबंधों के दौरान कुछ सावधानियां जरूरी है। आम तौर पर तमाम जागरूकता के बावजूद समाज में एक बड़ा वर्ग इस प्रकार की जरूरी जानकारियों से अंजान होता है। यौन संबंधों के दौरान यह जरूरी है कि जाने और अनजाने में एक व्यक्ति कैसे इन बीमारियों का शिकार हो जाता है जो जानलेवा साबित हो सकती है। ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस या एचआईवी एक ऐसा संक्रामक वायरस है जिससे पिछले तीन दशक में 25 मिलियन से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस वक्त दुनिया में 33.4 मिलियन लोग एचआईवी से संक्रमित हैं या एड्स (AIDS) से ग्रसित है।


असुरक्षित यौन संबंध
असुरक्षित यौन संबंधों के बारे में कई लोग जागरुक नहीं होते। इसी वजह से कई तरह की परेशानियों में घिर जाते हैं। असुरक्षित यौन संबंधों का अर्थ है, संबंध के दौरान सावधानियां न बरतना और उससे जुड़ी बीमारियों के संपर्क में आ जाना। इन सावधानियों में जरूरी है कि संबंध जोर-जबरदस्ती से न किया जाए। असुरक्षित यौन संबंधों के दौरान यौन संचारित रोगों के होने का खतरा बना रहता है।

एक से ज्यादा संबंध पार्टनर
एक से ज्यादा साथी फिर चाहे वह महिला हो या पुरूष के साथ संबंध बनाने से संक्रमण हो सकता है। एक से ज्यादा पार्टनर से यौन संबंध रखने पर एचआईवी से संक्रमण का खतरा दोगुना बढ़ जाता है। एक से ज्यादा साथी फिर चाहे वह महिला हो या पुरूष के साथ संबंध बनाने से एचआईवी संक्रमण हो सकता है।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: