नोट : दैनिक भारत की टीम के एक सदस्य का ये निजी अनुभव है, दिल्ली के छत्तरपुर फार्म्स में एक गेस्ट हाउस था, बड़ा आलीशान था, उसके चौकीदार से पूछा की
ये किसका है, तो उसने बताया की IAS रवि का है, 100 करोड़ रुपए से अधिक महंगा गेस्ट हाउस एक आईएएस का निकला
ये हाल है हमारे भारत का, जहाँ एक नया विधायक भी बन जाता है, एक सरकारी चपरासी भी हो जाता है
तो उसके पास संपत्तियां हो जाती है, उसकी बीवी बच्चों के नाम जमीनें हो जाती है
रिश्तेदारों के पास पेट्रोल पंप हो जाता है, ये हाल है हमारे भारत का
और इसी देश में एक नेता है जिसका नाम है नरेन्द्र मोदी, जिसकी स्वयं की भतीजी दिल की बीमारी से मर गयी
वो सरकारी अस्पताल में इलाज करवा रही थी
नरेन्द्र मोदी जो सालों तक समृद्ध राज्य गुजरात के पूर्ण बहुमत वाले मुख्यमंत्री रहे, पूर्ण बहुमत वाले भारत के प्रधानमंत्री है
इनका परिवार भी करोड़पति अरबपति बन सकता था, फाइव स्टार जिंदगी जी सकता था
पर नरेन्द्र मोदी के अलावा इनका पूरा परिवार, भाई, सगे संबंधी सब अनजान है, सब के सब साधारण काम करते है
एक कथित दलित की बेटी उत्तर प्रदेश में है, जिसके पिता बेहद गरीब थे, वो राजनीती में आयी, यूपी की मुख्यमंत्री बनी और उसका भाई आनंद कुमार 497 अलग अलग कंपनियों का मालिक हो गया
एक साधारण किसान का बेटा मुलायम यादव, राजनीती में आया, इसके दूर दूर तक के रिश्तेदार करोड़पति हो गए, एक बिहार में लालू भी है, जिसके घर में लालटेन जलाने के पैसे न थे
आज उसके अनपढ़ बेटे भी मंत्री हो गए
इटली से आयी एक बार बाला जो की 5वीं तक भी नहीं पढ़ी वो ब्रिटैन की महारानी एलिजाबेथ से भी अमीर हो गयी, उसका अनपढ़ दामाद 1 लाख से देखते ही देखते अरबपति हो गया
एक दिल्ली में ईमानदार है, जिसकी बीवी एक IRS अफसर थी, अधिकतम तनख्वाह 1 लाख के आस पास, इसके बच्चे महंगे स्कुल में पढ़ते है
और मैडम सिंगापूर, और स्विट्ज़रलैंड जैसे ट्रिप साल में 4 बार करती है और वहां के सबसे महंगे स्वीट्स में रूकती है
ये सब क्या नरेंद्र मोदी का मुकाबला कर सकते है, ये लोग जो जनता को चूस कर ऐश की जिंदगी काट रहे है ये नरेंद्र मोदी के पैरों के धूल तक के बराबर नहीं है
loading...
0 comments: