सिखों का एक मार्शल आर्ट है जिसे गटका कहते हैं। यह एक बेहद खतरनाक आर्ट है। इसमें आंखों पर पट्टी बांध कर अंदाजे से दांव पेच किए जाते हैं। सिखों के किसी पर्व या जुलूस के दौरान इसे देखा जा सकता है। इसमें सिख योद्धा भारी हथौड़े, भालों और कृपाण से लड़ाकू प्रशिक्षण या प्रदर्शन के दौरान एक दूसरे पर वार और बचाव करते हैं। ये बेहद खतरनाक आर्ट भी है क्योंकि इसके कई दांव पेच आंखों पर पट्टी बांध कर अंदाज़े से लगाए जाते हैं|
इस वीडियो में देखिये कैसे ये खतरनाक स्टंट फेल हो जाता है। आंखों पर पट्टी बांध ये सिख लड़ाकू अंदाज़ा लगाने में असमर्थ रहता है और जमीन पर लेटे दूसरे सिख के सिर पर भारी हथौड़ा मार देता है। जब आंखों से पट्टी हटी, तो उसे पता चला कि उसने कितनी बड़ी गलती कर दी। जख्मी सिख कुछ देर के लिए बेहोश रहा और फिर खून से लथपथ हो गया था।
देखिए वीडियो:
loading...
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates

0 comments: