loading...

जानिए : भगवान शिव ने क्यों लिया था हनुमान रूप में अवतार ?


Image result for भगवान शिव ने लिया था हनुमान रूप में अवतार

# भगवान शिव-
भक्तों की पूजा से जल्द प्रसन्न होने वाले देव हैं और हर युग में अपने भक्तों की रक्षा के लिए अवतरित होते हैं. भगवान शिव ने 12 रूद्र अवतार लिए हैं जिनमें से हनुमान अवतार एक है. शिव महापुराण में भगवान शिव के अनेक अवतारों का वर्णन मिलता है, लेकिन बहुत ही कम लोग इन अवतारों के बारे में जानते हैं. धर्म ग्रंथों के अनुसार भगवान शिव के 12 अवतार हुए थे.


यह भी पढ़े ➩ जानिए :कैसे बचे माँ लक्ष्मी की बहन अलक्ष्मी के प्रकोप से ? ➩ श्री खाटूश्याम बाबा के स्त्रोत... ➩ शीश के दानी श्री खाटूश्यामजी का संक्षिप्त जीवन परिचय..

हनुमान के जन्म पर क्या कहते हैं शास्त्र -
Image result for भगवान शिव ने लिया था हनुमान रूप में अवतार
# शास्त्रों में रामभक्त हनुमान के जन्म की दो तिथि का उल्लेख मिलता है. जिसमें पहला तो उन्हें भगवान शिव का अवतार माना गया है क्योंकि रामभक्त हनुमान की माता अंजनी ने भगवान शिव की घोर तपस्या की थी और उन्हें पुत्र के रूप में प्राप्त करने का वर मांगा था.  तब भगवान शिव ने पवन देव के रूप में अपनी रौद्र शक्ति का अंश यज्ञ कुंड में अर्पित किया था और वही शक्ति अंजनी के गर्भ में प्रविष्ट हुई थी. फिर चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को हनुमानजी का जन्म हुआ था.
पौराणिक कथा के अनुसार -

Image result for भगवान शिव ने लिया था हनुमान रूप में अवतार

# पौराणि‍क कथाओं के अनुसार रावण का अंत करने के लिए भगवान विष्णु ने राम का अवतार लिया था. उस समय सभी देवताओं ने अलग-अलग रूप में भगवान राम की सेवा करने के लिए अवतार लिया था.
भगवान विष्णु से के हनुमान ग्यारहवें रुद्र अवतार हैं -

Image result for भगवान शिव ने लिया था हनुमान रूप में अवतार
# उसी समय भगवान शंकर ने भी अपना रूद्र अवतार लिया था और इसके पीछे वजह थी कि उनको भगवान विष्णु से दास्य का वरदान प्राप्त हुआ था. हनुमान उनके ग्यारहवें रुद्र अवतार हैं. इस रूप में भगवान शंकर ने राम की सेवा भी की और रावण वध में उनकी मदद भी की थी !
यह भी पढ़े 
 ➩ अगर सूर्यदेव को करना हो प्रसन्न - तो रविवार को करें इस मंत्र से पूजा...
 ➩ श्री शनि चालीसा...
 ➩  
घर और कार्य स्थान में न रखें लक्ष्मी जी की ऐसी फोटो - हो सकते हैं कंगाल...
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: