loading...

इन आसान घरेलू उपाय से करे चर्म रोग का इलाज...

 

नमी वाले मौसम और बारिश के दिनों में अक्सर चर्म रोग होने लगता है। ऐसे में डॉक्टरों की महंगी दवाएं खाने को हम विवश हो जाते हैं। यदि इस प्रकार की बीमारियों का इलाज हमारे घरों में मिल जाए तो क्या कहने। चर्म रोग एक-दूसरे से संपर्क में आने और उनकी वस्तुएं उपयोग करने पर फैलता है। शरीर को हमेशा साफ-सुथरा रखें और स्वच्छ कपड़े पहनें।


ये है देसी तरीका चर्म रोग से निपटने का

1- नीम की हरी पत्तियों को थोड़े दही के साथ पीसकर लगाने से दाद जड़ से साफ हो जाती है।

2- केले के गूदे में नींबू का रस मिलाकर लगाने से दाद-खाज ठीक हो जाता है।

3- चर्म रोग होने पर प्रतिदिन बथुआ उबालकर उसे निचोड़कर रस पीएं और उसकी सब्जी भी खाएं।

4- गाजर का बुरादा या उसके बारीक टुकड़े कर लें। इसमें सेंधा नमक डालकर अच्छी तरह सेंके, फिर दाद पर गरम-गरम डाल दें।

5- कच्चे आलू का रस पीने से भी दाद ठीक हो जाती हैं।

6- नींबू के रस में सूखे सिंघाड़े को घिस कर लगाएं। पहले तो कुछ जलन होगी, फिर ठंडक मिल जाएगी, कुछ दिन इसे लगाने से दाद ठीक हो जाता है।

7- दिन में तीन बार तथा एक बार रात को सोते समय हल्दी का लेप करने से दाद ठीक हो जाती है।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: