
फॉक्सवैगन ग्रुप की कार कंपनी बुगाती ने एक ऐसी कार बनाई है, जिससे आप दिल्ली से मुंबई महज ढाई घंटे में पहुंच सकते हैं। बशर्ते रोड इस सुपरकार के अनुकूल हो। हम ‘बुगाती Chiron’ की बात कर रहे हैं। बुगाती ने इसे हाल ही में हुए जेनेवा मोटर शो में पेश किया था। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया कि सुपरफॉस्ट सुपरकार है।
कार की टॉप स्पीड है 420 किमी/घंटे

रोड पर इस कार की टॉप स्पीड 420 किमी प्रति घंटे (सेफ्टी रिजन के चलते) है, जबकि इसके स्पीडोमीटर की टॉप स्पीड 420 किमी प्रति घंटे (सेफ्टी रिजन के चलते) है, जबकि इसके स्पीडोमीटर की टॉप स्पीड 500 किमी प्रति घंटे की है। हालांकि, आपको यह बात जरूर ध्यान रखनी चाहिए कि दुनिया में ऐसी बहुत ही कम जगहें हैं, जहां 420 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कार चलाई जा सकती है। कंपनी के अनुसार, यह सुपरकार 2.4 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसे दुनिया की सबसे महंगी सुपरकार बताया जा रहा है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: