
डीजे की धमक पे थिरकते तुम, जरा जाकर थिरको सरहद पर ! वहां धमक नहीं धमाके होते हैं , जाग रहा है कोई तो हम चैन से सोते हैं !! सेना को गाली देने वाले, आतंकियों की मौत पर हाय तौबा मचाने वाले देशद्रोहियों और शहीदे आजम भगत सिंह को वामपंथी बताने वाले गद्दारों को करारा जवाब देती इस क्रान्तिकारी बहन की विडीओ जरुर देखें और शेयर करें ताकि इस राष्ट्रवादी शेरनी की ललकार उन गद्दारों तक भी पहुंचे जिन्हें सेना बलात्कारी और आतंकी शहीद नजर आते हैं।
जो खाते तो भारत के हैं लेकिन गाते पाकिस्तान के हैं और जो हुतात्मा भगत सिंह के नाम का इस्तेमाल करके बुरहान वानी जैसे आतंकी को क्रान्तिकारी बता कर देश के अनगिनत शहीदों का अपमान करते हैं ।
जय हिन्द !
वदें मातरम ,
0 comments: