loading...

बड़ा खुलासा : क्या सोनिया गाँधी इतनी ज्यादा अमीर है ?


आज हम आपको कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी की संपत्ति के बारे में बताने जा रहे है . लोकसभा चुनाव के वक्त भरे गए नामांकन के अनुसार कुल 9 करोड़ 28 लाख 95 हजार रुपये की संपत्ति है लेकिन कुछ वेबसाइट्स के अनुसार उनकी कुल संपत्ति इससे बहुत ज्यादा है . बता दें कि यह आंकड़ा 13 हजार करोड़ रुपये से लेकर 1.23 लाख करोड़ रुपये तक हो सकता हैआज हम आपको कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी की संपत्ति के बारे में बताने जा रहे है . लोकसभा चुनाव के वक्त भरे गए नामांकन के अनुसार कुल 9 करोड़ 28 लाख 95 हजार रुपये की संपत्ति है लेकिन कुछ वेबसाइट्स के अनुसार उनकी कुल संपत्ति इससे बहुत ज्यादा है . बता दें कि यह आंकड़ा 13 हजार करोड़ रुपये से लेकर 1.23 लाख करोड़ रुपये तक हो सकता है .
opensecrets.com के अनुसार सोनिया गाँधी की संपत्ति 2 बिलियन डॉलर से 19 बिलियन डॉलर के बीच की है . मतलब यह राशि करीब 13 हजार करोड़ रुपये से 1.23 लाख करोड़ रुपये के बीच की है . 2012 में प्रकाशित एक स्विस पत्रिका के अनुसार जब राजीव गांधी की हत्या हुई थी . उस समय वो स्विस बैंक खातों में करीब 2 बिलियन डॉलर की संपत्ति छोड़ गए थे . बता दें कि Hindutva.info इन दावो की कोई पुष्टि नही कर रहा है .
सोनिया की संपत्ति के बारे में एक अमेरिकी वेबसाइट huffingtonpost.com ने भी कहा था कि उनकी संपत्ति 90 हजार करोड़ की है और सोनिया को दुनिया के 20 धनकुबेर राजनेताओं की सूची में 12वें नंबर पर बताया लेकिन बाद में उनके नाम को हटा दिया क्योंकि वेबसाइट उनकी संपत्ति के बारे में पुष्टि नहीं कर पाई थी .सोनिया कांग्रेस के 125 साल के इतिहास में सबसे लंबे समय तक अध्यक्ष रहीं . वो 1998 से लगातार कांग्रेस की अध्यक्ष हैं . उनका जन्म इटली के लुसिआना में 9 दिसम्बर 1946 को हुआ और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी से विवाह के बाद वह भारत आईं . यूपीए की पहली सरकार बनने के समय वह देश की प्रधानमंत्री बन सकती थी , लेकिन उन्होंने इसके लिए डॉ. मनमोहन सिंह का नाम आगे किया और मनमोहन 10 सालों तक प्रधानमंत्री रहे .
बीजेपी आजकल ऑगस्टावेस्टलैंड मामले में रिश्वतखोरी को लेकर उन पर निशाना साध रही है . इसमें उनकी संपत्ति को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं . वेबसाइट्स के अनुसार 13 हजार करोड़ से लेकर 1.23 लाख करोड़ की संपत्ति होने की पुष्टि नहीं हो पाई है और इतनी बड़ी रकम एक व्यक्ति के पास गुमनाम ढंग से होना इसपे भी भरोसा नहीं होता , इसलिए उसी जानकारी को माना जाना सही होगा जोकि कांग्रेस अध्यक्ष ने 2014 के चुनावों में नामांकन के वक्त दी थी .
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: