बॉलीवुड की हीरोइनों की बात तो हम हमेशा ही करते रहते हैं लेकन आज हम आपको 10 ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने हुस्न के जलवों से पंजाबी फिल्मों की पहचान ही बदल दी। इन एक्ट्रेस को किसी बॅालीवुड की टॅाप एक्ट्रेस से कम नहीं आका जाना चाहिए। इनकी फिल्मों की फीस भले ही दीपिका, प्रियंका, कैटरीना से कम हो लेकिन पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में इनका वही रुतबा वही है जो बॅालीवुड में दीपिका, प्रियंका का। सिंगिंग से लेकर डांस, एक्टिंग हर जगह इन हीरोइनों का जलवा कायम है।
नीरू बाजवा पंजाबी फिल्मों की सुपरहिट एक्ट्रेस हैं। नीरू ने अपने करियर की शुरूआत बॅालीवुड के सदाबाहार सुपस्टार स्वर्गीय देवआनंनद के साथ ‘मैं सोलह बरस की’ फिल्म से की थी। पहली पंजाबी फिल्म असा नु मान वत्ना दा (2014) हरभजन मान के साथ की। मौजूदा समय में नीरू बेहदज्यादा सफल पंजाबी अभिनेत्री हैं।
बेहद ही खूबसूरत और हॅाट सुरवीन चावला तब और ज्यादा चर्चा में आईं थी जब बोल्ड हेट स्टोरी-2 में उन्होंने काफी अंतरंग सीन किए थे। फिल्म का गाना ‘आज फिर तुम पे प्यार आया है’ में उन्होंने काफी बोल्ड सीन किए थे। बॅालीवुड के अलावा वो पंजाबी फिल्मों में भी सफल एक्ट्रेस हैं। डिस्को सिंह, सिंह वर्सेज कौर, लकी दि् अनलकी स्टोरी जैसी सुपरहिट पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं सुरवीन चावला।
‘देव डी’ की पारो के हॅाट अवतार को कौन नहीं जानता। माही गिल पंजाबी फिल्मों की सुपरहिट हीरोइन तो हैं ही साथ में ही बॅालीवुड में भी कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। साहेब बीबी गैंगस्टर की बीबी हो या पान सिंह तोमर की इंदिरा हर किरदार में माही ने एक अलग छाप छोड़ी है। माही गिल की तुलना लोग बॅालीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस तब्बू से करते हैं। हिक्क नाल, चक दे फड्डे जैसी पंजाबी फिल्मों में काम किया है।
द्रष्टि सहारन को पंजाबी फिल्मों की मल्टीटैलेंटेड एक्ट्रेस कहा जाता है। द्रष्टि बेहतरीन पंजाबी गायिका भी हैं। द्रष्टि ने इंडियन आइडल के फानल तक का सफर तय किया था। पंजाबी फिल्मों से अपने करियर की शुरूआत करने वाली द्रष्टि को लाइम लाइट टीवी शो ‘सड्डा हक’ से मिली।
मैंडी टखर पंजाबी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। टखर अपनी उम्दा एक्टिंग के लिए काफी तारीफ बटोर चुकी हैं। मैंडी ने इश्क गरारी(2013), तू मेरा बाई में तेरा बाई (2012), शडी बखरी है शान (2012) और मिर्जा, द् अनटोल्ड स्टोरी (2012) जैसी बेहतरीन पंजाबी फिल्मों में उम्दा एक्टिंग कर काफी तालियां बटोरी हैं।
2013 में दिवाली के समय एक पंजाबी गाना रिलीज हुआ था ‘कुड़ी तू पटाखा’ इस गाने की पटाखा कुड़ी कोई और नहीं बल्कि अपना डेब्यु करने वाली रुहानी शर्मा ही थीं। अपने करियर की शुरूआत में काफी संघर्ष करने वाली रुहानी आज पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम है। इन्होंनें गैरी संधु, एमी विर्क जैसे कई मशहूर पंजाबी गायकों के साथ काम किया है।
पंजाबी म्युजिक फिल्म इंडस्ट्री में इस वक्त सबसे हॅाट एक्ट्रेस मानी जाती हैं सारा ग्रुपाल। इस मॅाडल एक्ट्रेस ने बहुत जल्द ही पंजाबी सिनेमा में अपनी एक अच्छी पहचान बना ली। सारा का लगभग हर गाना हिट होता है, और हर गाने के साथ-साथ इनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ती जा रही है।
सुपहिट पंजाबी फिल्म ‘सड्डा हक’ में दिखने वाली मॅाडल एक्ट्रेस हिमांशी खुराना पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का चर्चित चेहरा हैं। हिमांशी ने युवा गायक हार्डी संधू का गाना ‘सोच’ में भी काम किया है जिसे लोगों ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया।
मॅाडल एक्ट्रेस विशाखा ने अपना करियर मॅाडलिंग के साथ शुरू किया था। विशाखा ने कई पंजाबी फिल्में और गानों में काम किया है। अपने कठिन परिश्रम ने उन्हें ग्रीन सिटी चंडीगढ़ की सबसे चर्चित मॅाडलों में सुमार कर दिया।
0 comments: