
अलग अलग समय क्यों जागती है लडक़े लडक़ी में सेक्स की इच्छा?

रिसर्च में यह भी पता चला है कि लडक़े जितनी गहरी और लंबी नींद लेते हैं उनमें टेस्टेस्टेरोन भी उतना ही ज्यादा बनता है. अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन कि इस रिसर्च के मुताबिक 5 घंटे से ज्यादा की नींद पुरुषों में टेस्टेस्टेरोन की मात्रा को करीब 15 फीसदी बढ़ा सकती है। सोकर उठने पर लडक़ों में सेक्स हॉर्मोन जितने प्रबल होते हैं, लड़कियों में उतने ही कम. जबकि रात के समय इसका उल्टा होता है.
शाम के 6 बजे के बाद लडक़ों में टेस्टेस्टेरोन की मात्रा गिरने लगती है, वहीं लड़कियों में इसका उल्टा होता है। उनके सेक्स हॉर्मोन्स शाम के बाद तेजी से बढ़ते हैं. दिन के मुकाबले शाम ढलने के बाद लड़कियों में सेक्स को लेकर इच्छा 30 प्रतिशत तक बढ़ जाती है. लेकिन हॉर्मोन्स के लेवल बाहरी चीजों से भी प्रभावित होते हैं. ऑफिस में काम की टेंशन जहां लडक़ों में टेस्टेस्टेरोन की मात्रा गिरा देती है, वहीं उनकी पसंदीदा स्पोर्ट्स टीम के मैच जीतने पर उनमें टेस्टेस्टेरोन 20 प्रतिशत तक बढ़ जाते हैं।
रात के समय सेक्स को लेकर इच्छा प्रबल हो या न हो, लेकिन लडक़े फिर भी सेक्स को मना इसलिए नहीं करते क्योंकि लड़कियों के मुकाबले उनके शरीर में टेस्टेस्टेरोन हमेशा ज्यादा ही होते हैं।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: