loading...

आतिफ अली कादरी ने किया ऐलान :बोले -जाधव के जूते नवाज के गले में डालकर भारत में घुमाओ, 20 लाख दूंगा...

Image result for मौलाना सैयद आतिफ अली कादरी
नई दिल्ली - सोनू निगम के खिलाफ 10 लाख रुपये का फतवा जारी करने वाले मौलाना सैयद आतिफ अली कादरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कादरी ने नया फतवा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ जारी किया है। इस बार उन्होंने इनाम की रकम 20 लाख रुपये रखी है।
@ मौलाना सैयद आतिफ अली कादरी ने कहा है कि कुलभूषण जाधव के जूते नवाज शरीफ के गले में डालकर पूरे भारत में घुमाने वाले को वह 20 लाख रुपये देंगे।
@ गौरतलब है कि जासूसी के झूठे आरोपों में पाकिस्तान में बंद भारत के पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को वहां की सैन्य अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी।
@ गुरुवार को इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने जाधव की फांसी पर रोक लगाने का फैसला सुनाते हुए पाकिस्तान को भारत की जाधव तक राजनयिक पहुंच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था।

@ इसी सिलसिले में मौलाना ने पाकिस्तान पर अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए फतवे का सहारा लिया और सीधे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के खिलाफ ही फतवा जारी कर दिया।

यह भी पढ़े -
अगर आपकी पार्टनर नहीं बनाना चाहती है शारीरिक संबंध तो अपनाये ये टिप्स...
-लड़कियां शारीरिक संबंध बनाने से पहले भूलकर भी न करें ये गलतियां !
-शारीरिक संबंध के दौरान इन कारणों से डरती हैं महिलाएं...
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: