
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में एक युवती द्वारा नाबालिग लडके के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। घटना यूपी के सराहनपुर की है। पीडित किशोर की शिकायत पर युवती के खिलाफ पास्को के तहत मामला दर्ज किया है। किशोर की याचिका पर कोर्ट ने सराहनपुर पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने युवती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। लडके ने आरोप लगाए हैं कि लडकी के पास कुछ अश्लील वीडियो है जिनका डर दिखाकर 23 वर्षीय युवती 16 साल के किशोर पर शादी का दबाव बना रही है।
युवती उन वीडियो को इंटरनेट पर डालने की धमकी देकर किशोर का उत्पीडन कर रही थी। पुलिस का कहना है कि पहली नजर में यह केस प्यार का लगता है। हमारी शुरुआती जांच में हमने मेसेज और कॉल रिकॉर्डिंग्स के जरिए पाया कि लडकी लडके पर शादी का दबाव बना रही थी जिससे लडके ने इनकार कर दिया। अब पुलिस उन अश्लील वीडियो की तलाश में जुटी है जिसमें युवती और किशोर आपत्तिजनक अवस्था में है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: