loading...

दबंग खान को ओम स्वामी ने बताया 'देशद्रोही'....


मुंबई: बिग बॉस में 10 की कंटेस्टेंट स्वामी ओम को बानी पर पेशाब फेंकने के बाद घर से बाहर निकाल दिया गया है। अब स्वामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शो के होस्ट और बॉलीवुड से सुपरस्टार सलमान खान को देशद्रोही करार दिया है।
Related image
स्वामी ओम ने मंगलवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वो 27 जनवरी को सलमान खान के खिलाफ एक रैली करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने यह तक कह दिया कि भारतीय जनता पार्टी उनकी अपनी पार्टी है।
Image result for Bigg Boss
उन्होंने यह भी कहा कि सलमान ने इस दौरान उनसे कहा था कि हाफिज सईद, दाऊद इब्राहिम, मसूद अजहर और अबु सलेम ये सभी मेरे दोस्त हैं और सलमान खान खुद आईएसआई का एजेंट हैं। जिस से नाराज होकर जिससे नाराज होकर स्वामी ने सलमान को थप्पड़ लगा दिया था।
Image result for Bigg Boss
हालांकि इसके जवाब में जब स्वामी से यह पूछा गया था कि इस समय का फुटेज कहां है तो इस पर स्वामी ओम ने कहा कि टीवी में ये सब नहीं दिखाया जाता है। साथ ही स्मोकिंग रुम में कैमरा नहीं होता, लेकिन मैंने सलमान को जोर से थप्पड़ मारा था।

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: