loading...

सामने आया 'बाहुबली' का बड़ा सच, किसी एक की हो जाती मौत! 28 अप्रैल को होगी रिलीज

Image result for राणा दग्गुबाती
हाल ही में करण जौहर ने ट्विटर पर 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' से राणा दग्गुबाती का नया पोस्टर रिलीज किया है. भल्लाल देव का यह टफ लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
कहना गलत न होगा कि राणा की फिटनेस देखकर ऑडियंस को कुछ प्रेरणा तो जरूर मिलेगी. राणा हमेशा से ही अपनी फिट बॉडी के लिए जाने जाते हैं. 32 साल के राणा ने इस फिल्म के लिए भी उन्होंने कड़ी मेहनत की है.
View image on Twitter
View image on Twitter
 Follow
Karan Johar  @karanjohar
Presenting #Bhallaladeva from #baahubali2 @RanaDaggubati@ssrajamouli ...the epic releases 28th of April at a theatre near you!!!!!
इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में राणा ने कहा, 'बॉडी बनाने के लिए ट्रेनिंग करना उतना भी कठिन नहीं है, जितना दूर से लगता है. जब आपके हिस्से में इतनी बड़ी फिल्म हो, तो आप उसके लिए कुछ भी करेंगे. यह हमारे काम का हिस्सा है और हमें ये करना बहुत पसंद है. हम अपने काम को एन्जॉय करते हैं. आपको जल्द ही सबसे बड़ी वॉर फिल्म देखने मिलेगी.'
बता दें कि कुछ दिनों पहले रिलीज हुई 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' के ट्रेलर को लोगों ने बहुत पसंद किया है. फैंस प्रभास और राणा की लड़ाई देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 
राणा ने कहा, 'शूटिंग के दौरान हमने बहुत मस्ती की. लड़ाई के सीन असली नहीं थे. अगर वो असली होते तो हम दोनों में से कोई मर जरूर जाता. फाइट सीन करने में थकावट को जरूर हुई लेकिन मजा भी बहुत आया.'  
फिल्म का तमिल, तेलगु और हिंदी वर्जन 28 अप्रैल को रिलीज होगा. फिल्म के मेकर्स 'बाहुबली: द बिगनिंग' 7 अप्रैल को एक बार फिर रिलीज कर रहे हैं.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: