
नोटबंदी के बाद से आयकर विभाग और पुलिस द्वारा मारे गए छापो में भारी मात्रा में कालाधन निकलकर सामने आया है नोटबंदी से काले धन वालो को बहुत परेशानी हुई है क्यूंकि इनके पास लाखो-करोड़ो के हिसाब से जमा रुपया अब किसी काम के नही रहा है ।
सरकार ने भी इनके पास कोई रास्ता नही छोड़ा है इसलिए अब ये लोग अपने सारे कालेधन को या तो कचरे में फैंक रहे है या फिर पानी में बहा रहे है इसके बावजूद भी वे आयकर विभाग की नजरो से बच नही पाए है .
लेकिन अब जो खबर हम आपको बताने जा रहे है इस पढने के बाद आपकी आँखें खुली की खुली रहने वाली है आपको यकीन नही होगा जयपुर में 4 ट्रक सड़क पर खड़े मिले है और वे पुरे के पुरे 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों से भरे हुए थे .

अब तक करीब 1.75 लाख करोड़ के पुराने नोट रिजर्व बैंक पहुंचा दिए गए है जिन्हें रखने की वहां पर जगह तक नही हो पाई है क्यूंकि इतने सारे नोट एकसाथ रखने के लिए काफी जगह की जरूरत पडती है और अब सडक पर खड़े 4 ट्रक मिले है जोकि पुरे पैसो से भरे हुए है इन्हें खाली करने में काफी परेशानी हो रही है जिसके कारण इन्हें सडक पर ही खड़े करना पड़ रहा है .
आपको जानकारी के लिए बता दें कि रिजर्व बैंक अब तक 60 हजार करोड़ कीमत के नोट बैंको में सप्लाई कर चूका है इसके साथ ये खबर भी मिली है कि 8 बैंको की 298 चेस्ट पुराने नोटों से भरी है ।
0 comments: