
पहली दफा स्वच्छ भारत मिशन के तहत भोपाल नगर निगम (बीएमसी) विशेषतौर पर किन्नर समुदाय के लिये शौचालय बनाने जा रहा है। भोपाल नगर निगम के महापौर आलोक शर्मा ने बताया, ‘शुरुआत में शहर के बीच मंगलवारा क्षेत्र में किन्नरों के लिए शौचालय बनाए जा रहे हैं। इस हेतु योजना की विस्तृत रिपोर्ट (डीपीआर) बनाई जा रही है।’

उन्होंने बताया कि इसके बाद किन्नरों के लिए शौचालय शहर के अन्य हिस्सों में भी बनाये जाएंगे। सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ प्रत्येक शौचालय के निर्माण पर 25-30 लाख रुपये खर्च आएगा। किन्नरों के लिए इस सुविधा के सवाल पर शर्मा ने कहा कि वह स्वयं पुराने भोपाल शहर के मध्य क्षेत्र में रहते हैं तथा इस क्षेत्र से पार्षद भी रह चुके हैं। उन्होंने देखा है कि शहर का भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण किन्नरों को शौचालय सुविधा के लिए काफी परेशान होना पड़ता है।


प्रदेश के कुछ गांवों में खुले में शौच के चलन को रोकने में आ रही परेशानियों के चलते सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन में कई गांवों में किन्नरों की सेवाएं ली थीं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा समाज हित में किन्नरों की सेवाएं लेने पर यह समुदाय काफी हर्षित है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए प्रत्येक किन्नर को 15 गांवों की जिम्मेदारी दी गई थी। निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़कर सागर शहर की महापौर रह चुकीं किन्नर कमला बुआ ने बीएमसी की इस योजना का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार को किन्नरों के कल्याण के लिए एक आयोग का गठन करना चाहिए।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: