डॉग्स प्यारे होते हैं और ये लोगों के फेवरेट पेट्स हैं। लेकिन अमेरिका, जापान और ब्रिटेन में कुछ ऐसे भी डॉग्स हैं, जो एकदम अनोखे हैं। कोई स्कूटर और साइकिल चलाकर रिकॉर्ड बनाता है तो कोई प्लास्टिक बॉटल्स रिसाइकिल करने में मदद करता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ही जानवरों के बारे में बताने जा रहे हैं। बचपन से ही स्कूटर चलाता है नॉर्मन नाम का ये डॉग...
शीपडॉग नॉर्मन अपनी स्टाइल के लिए चर्चित है। अमेरिका के नॉर्मन ने 3 साल की उम्र में गिनीज बुक में नाम दर्ज करवा लिया था। 2013 में सबसे तेजी से 20.77 सेकंड में 30 मीटर तक बच्चों वाला स्कूटर चलाया था। नॉर्मन को कैरेन ट्रेन्ड करते हैं। उसने पिछले रिकॉर्ड को 9 से ज्यादा सेकंड के अंतर से तोड़ा था।
इससे बेहतर संतुलन किसका
ऑस्ट्रेलियन शेफर्ड और बॉर्डर कॉली मिक्स ब्रीड के स्वेट पी का संतुलन गजब का है। गिनीज में दो रिकॉर्ड दर्ज हैं। अमेरिका का स्वेट 2 मिनट 55 सेकंड में सिर पर कैन रखकर 100 मीटर की दूरी तय कर चुका है। सिर पर पानी का ग्लास रखकर भी सीढ़ी से नीचे उतर चुका है। दोनों रिकॉर्ड 2008 में बनाए थे।
50 हजार बॉटल रीसाइकल की
लैब्राडॉर ब्रीड का टबी प्लास्टिक बोतलों को उठाता, क्रश करता और रिसाइकिल के लिए मालिक को दे देता। 2010 में 26 हजार बॉटल्स रिसाइकिल करने के लिए गिनीज बुक में नाम आया। ब्रिटेन के टबी ने अपने जीवन में 50 हजार से ज्यादा बॉटल रिसाइकिल करवाई है। हाल ही में वह चल बसा।
कैटी पेरी के वीडियो में हिट
पॉमेरैनियन ब्रीड का अमेरिकी डॉग जिफ पॉप स्टार कैटी पेरी के वीडियो में आ चुका है। उसके नाम दो वर्ल्ड रिकॉर्ड रहे हैं। 2014 में पिछले पैर पर 6.56 सेकंड में 10 मीटर की दूरी तय कर के और आगे के पैर पर 7.76 सेकंड में पांच मीटर की दूरी तय कर रिकॉर्ड बनाया था। बाद में यह रिकॉर्ड टूट गया।
0 comments: