loading...

ये है दुनिया की अजीब पहेली !तब से आज तक हवा में तैर रहे हैं ये दो "पत्थर"...


नई दिल्ली। इंटरनेट पर ऐसी कई फोटोज अपलोड की जाती हैं, जिन्हें पहली नजर में देखकर ये कहा जा सकता है कि वो फेक फोटो है या एडिटेड है। लेकिन कई बार कुछ रियल फोटोज को लेकर भी लोग गलतफहमी का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में, आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं ऐसी ही एक रियल फोटो, जिसे देखकर कोई भी पहली नजर में उन्हें फेक ही कहता है। भला कोई पत्थर ऐसे हवा में कैसे लटक सकता है? लेकिन आपको बता दें कि ये बिलकुल रियल फोटो है।
इजिप्ट के कैरो एयरपोर्ट पर बने इस स्टेच्यू को देखकर कई लोगों ने कमेंट भी किया कि ये तस्वीर ग्रेविटी के लॉ को झुठलाती है। इससे बनाने वालों की तारीफ करनी होगी, जिन्होंने ये खूबसूरत अजूबा बना डाला, जिसपर कोई भी यकीन नहीं कर पाता।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: