loading...

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अब नही रहे, फेसबुक की वजह से हुआ निधन ... पढें पूरी खबर!

amitabh-bachchan-death-hoax-viral-social-media-hindi-news
Amitabh-Bachchan-Death :- इंटरनेट की दुनिया में आज कल कुछ भी होता है। यहाँ किसी चाय वाले को हीरो बना दिया जाता है तो कभी किसी हीरो को बिना वजह यहाँ मार डाला जाता है। जी हाँहम कई बार देख चुके हैं की इन्टरनेट पर स्टार्स के मौत की खबरें आय दिन वायरल होती हैं। ये बातें अफवाह होती है। कोई भी ऐरा गैरा बंदा लैपटॉप पर बैठ झूटी कहानी बनता हैउसे शेयर करता है और लोग उसे आगे शेयर करने लगते हैं। ये सब बातें स्टार्स और उनके परिवार वालों को बहुत डिस्टर्ब करती हैं। ताज़ा अफवाह जो फैली है वो है बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की। फेसबुक पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसके मुताबिक बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की मौत हो चुकी है।


फेसबुक पर अमिताभ बच्चन की एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है। एक तस्वीर में वो आँख बंद करके लेटे हुए हैं और दूसरी तस्वीर में अभिषेक बच्चन उन्हें हॉस्पिटल लेकर जा रहें हैं। वैसे ये पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन की मौत की खबर इस तरह इंटरनेट पर वायरल हुई हो। पहले भी ऐसी अफवाह फ़ैल चुकी है जिस वजह से बिग बी के फैन्स बड़े नाराज़ हुए थे।
आपको बतादें अमिताभ बच्चन की तस्वीरें जो इंटरनेट पर वायरल हो रहीं है वो असली है लेकिन पुरानी है। बिग बी की तबियत कई बार ख़राब हो चुकी है और उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था। ये तस्वीरें उन दिनों की हैं लेकिन कुछ लोग इस पुरानी तस्वीर का गलत फायदा उठा रहे हैं।

– वैसे इससे पहले भी कई बार अमिताभ के निधन की अफवाह उड़ चुकी है। मसलनपिछले साल फरवरी में भी व्हाट्स एप पर ऐसी ही अफवाह छाई रही थी।

– 23 फ़रवरी 2016 को व्हाट्स एप पर अमिताभ बच्चन की डेथ की अफवाह उड़ी थी।


– मैसेज में लिखा था, “At about 11 a.m. ET on Tuesday our beloved actor Amitabh Bachchan passed away. Amitabh Bachchan was born on October 11, 1942 in Allahabad. He will be missed but not forgotten.” (मंगलवार सुबह 11 बजे हमारे चहेते एक्टर अमिताभ बच्चन नहीं रहे। अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर1942 को इलाहाबाद में हुआ था। वे बहुत याद आएंगे।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: