
कुछ लोग अपनी हरकतों से चेहरे पर मुस्कान लाते हैं. और ये ज़रूरी नहीं कि आप उन्हें जानते हों. लेकिन हंसी तब ज़्यादा आती है जब बात अपने पड़ोसियों की हो. ह्यूमन बिहेवियर पूरी दुनिया में समान है. फिर वो चाहे इंडिया हो, या पाकिस्तान। यकीन नहीं होता, तो बस ये तस्वीरें देखिये!
1. गड्ढा इतना छोटा था की नज़र ही नहीं आया, ज़्यादा नहीं, बस आदमी के साथ स्कूटर ही घुस पाया.

2. खच्चर भी हो सकता है खतरनाक. चेकिंग तो बनती है!

0 comments: