
नई दिल्ली। वर्तमान समय में स्मार्टफोन का चलन इतना बढ़ चुका है कि बच्चे हों या बूढ़े सभी के हाथों में स्मार्टफोन दिखाई देता है। खासकर युवाओं में तो स्मार्टफोन एक ऐसी जरूरत की तरह हो गया है जिसके बगैर वह खुद को अधूरा महसूस करते हैं। युवाओं में अब तो इसकी जरूरत इस हद तक बढ़ चुकी है कि वह स्मार्टफोन की मदद से बात करने से लेकर $ex तक कर लेते हैं। एक वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार, इस बात का खुलासा एक सर्वे के बाद हुआ है।
सर्वे के अनुसार, टेलीकॉम कंपनियों के नाइट टैरिफ प्लान की बिक्री बाकी टैरिफ से काफी ज्यादा अधिक होती है। युवाओ फ़ोन के इस्तेमाल से अपने पार्टनर को सम्बन्ध का परमानन्द देने की कोशिश करते है। युवाओ और टीनएजर्स को इसमे रियल $ex जैसा अनुभव होता है।
आजकल हर युवा चाहता है कि उसके पास अच्छा से अच्छा फोन हो, इन युवाओ में स्कुल से लेकर कॉलेज तक के विध्यार्थी शामिल है। जो अपने साथी के साथ फ़ोन $ex का मज़ा लेते हैं। टेलीकॉम कंपनियां भी इस बात को अच्छी तरह जानती है कि लड़कियां भी फ़ोन $ex से काफी ज्यादा उत्तेजित हो जाती है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: