
Whatsapp पर मेसेज आज कल का नया ट्रेंड है. हर किसी के हाथ में स्मार्ट फ़ोन आने के बाद इसकी लोकप्रियता भी काफ़ी बढ़ गई है. लोग अब अपनी हर बात Whatsapp के ज़रिए ही करना पसंद करते हैं

. दोस्त ही नहीं, हम सब के Whatsapp लिस्ट में एक फ़ैमिली ग्रुप होता है, जिसमें दुनियाभर के रिश्तेदार सुबह की विश से लेकर शुभरात्रि तक के मेसेज पूरे दिन भेजते रहते हैं. कभी ज्ञान, तो कभी जोक्स इस ग्रुप की जान बना होता है

0 comments: