
एक सेवानिवृत्त वैज्ञानिक पर तीन नाबालिग लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। 72 वर्षीय मकसूद अंसारी ने इन तीनों लड़कियों को गोद लिया था। 16 वर्षीय पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। पीड़िता ने दोस्त के परिवार वालों की मदद से एनजीओ से संपर्क कर पुलिस को इस मामले की सूचना देते हुए बताया कि वह मेरे साथ ये सब तब से कर रहे हैं जब मैं पहली कक्षा में पढ़ती थी, इतना ही नहीं उन्होंने मुझे शादी का प्रस्ताव भी दिया था।
दूसरी बच्ची की उम्र 11 और सबसे छोटी बच्ची की उम्र साढ़े छह साल है, उन्होंने बताया कि वह हम तीनों को डराते-धमकाते हुए पिछले कई सालों से हम तीनों के साथ बलात्कार कर रहे हैं। अंसारी की दो बार शादी हुई लेकिन वह जैविक पिता नहीं बन सका, इसी कारण उसने कम उम्र में बच्चियों के पालन पोषण के लिए उन्हें गोद ले लिया। अंसारी की दोनों पत्नियां भी उसके साथ नहीं रहती हैं।
पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने वर्धा रोड पर स्थित अजनी स्कवायर से बच्चियों को बचा कर उन्हें सरकारी आश्रयगृह भेज दिया है। बता दें कि धनतोली पुलिस ने अंसारी के खिलाफ बलात्कार और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ अब पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि अंसारी ने किस प्रक्रिया के तहत बच्चियों को गोद लिया था।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: